Farmers Protest : Delhi-Haryana Border पर सुरक्षा चाक-चौबंध,ड्रोन से रखी जा रही नजर | वनइंडिया हिंदी

2020-11-26 345


Farmers of Punjab and Haryana are marching towards Delhi in protest against the new agricultural laws of the Central Government, strong arrangements have been made by the State Governments to stop the farmers 'Delhi Chalo' movement. A heavy security force is deployed at the border to prevent the farmers from entering Delhi. Police is monitoring the situation with the help of drones here. Trains passing through here are also being investigated

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली की की तरफ बढ़ रहे हैं,किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन को रोकने के लिए राज्य सरकारों की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए बॉर्डर पर भारी सुरक्षाबल तैनात है। पुलिस यहां ड्रोन की मदद से स्थिति की निगरानी कर रही है। यहां से गुजरने वाली गाड़ियों की भी जांच की जा रही है

#FarmersProtest #DelhiHaryanaBorder